Shimla deodar tree fell car | हिमाचल में चलती कार पर गिरा देवदार: एयर बेग खुलने से बची दो लोगों की जान; चंडीगढ से जा रहे थे शिमला – Shimla News


देवदार के सूखा पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह देवदार के सूखा पेड़ चलती गाड़ी पर गिर गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एयर बेग खुलने से गाड़ी सवार 2 लोग बाल-बाल बच गए। जो चंडीगढ से शिमला किसी काम आ रहे थे।

.

जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे बैरियर के समीप पेट्रोल पंप पर हुई है। जब पंजाब नंबर की टैक्सी गाड़ी चंडीगढ से शिमला की तरफ आ रही थी। जब यह गाड़ी शिमला में बैरियर में पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तो इस पर अचानक से देवदार का पेड़ गिर गया।

चंडीगढ से शिमला आ रहे थे दोनों

हादसे में गाड़ी की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, शीशे में दरारे आ गई। ग़नीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथ सरकारी कर्मचारी था, जो किसी सरकारी काम से शिमला जो रहे थे।

मामले की जांच कर रही पुलिस

उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में गाड़ी में दो लोग सवार थे। जिसमें एक गाड़ी चालक व जबकि एक अन्य व्यक्ति था। दोनों पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *