Mandi Youth heart attack playing cricket  | मंडी में क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक: दोस्त बोले- गेंदबाजी के दौरान अचानक जमीन पर गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दोस्तों ने बताया कि गेंदबाजी करते वक्त अचानक मैदान में गिर गया था।

.

मृतक की पहचान 29 वर्षीय विजय कुमार के नाम से हुई हुई है। जानकारी के अनुआर धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। सरी की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी करने उतरे। तीन गेंद के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़ा, तो वह गश खाकर मैदान में गिर गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

विजय कुमार के दोस्तों के मुताबिक, पहले खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिर गया, लेकिन जब वह उठा तो सभी भागते हुए पहुंचे। विजय को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *