बैतूल के 22 बच्चों ने दिल्ली में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी यूसीमास इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कई पुरस्कार जीते हैं। बैतूल के हर्षुल ने देश के अन्य 3 बच्चों के साथ मिलकर गोल्ड कप जीता। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 30 देशों के 6 हजार विद्यार्थि
.
बैतूल के हर्षुल ने देश के अन्य 3 बच्चों के साथ मिलकर गोल्ड कप जीता, जबकि दक्ष, कनिष्का, सार्थक, शिवाय और पूर्वी को सम्मानित किया गया। यूसीमास इंटरनेशनल प्रतियोगिता दूनिया की सबसे बड़ी मेंटल और अर्थमेटिक प्रतियोगिता है। इसे भारत में दूसरी बार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम 14 एवं 15 दिसम्बर दो दिनों तक चला जिसमें 30 देशों के 6 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में यूसीमास बैतूल एवं बगडोना के 22 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेकों पुरस्कार जीतकर देश प्रदेश सहित बैतूल का नाम गौरवान्वित किया।
भारत गोल्ड कप विजेता बना प्रतियोगिता में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र रहा वर्ल्ड कप जिसमें भारत दूसरे नम्बर का पुरस्कार गोल्ड कप विजेता बना। प्रतियोगिता में वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारत के 4 विद्यार्थियों में हर्षुल खोड़के यूसीमास बैतूल के छात्र ने भी अपना अंकगणित का जादू दिखाकर टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान दिया।
इसके अलावा इंटरनेशनल प्रतियोगिता में आई कैटेगरी में हर्षुल पिता हरिचरण खोड़के फस्ट रनरअप, ई कैटेगरी में दक्ष मुकेशकुमार साबले फस्ट रनरअप, जेड कैटेगरी में कनिष्का सतीष चौकीकर फस्ट रनरअप, डी कैटेगरी में सार्थक परेश नाईक सेकेन्ड रनरअप, वहीं ए कैटेगरी में सेकेन्ड रनरअप शिवाय कुलदीप वर्मा एवं पूर्वी-कमलेश खोबरागड़े को स्टेज से पुरस्कृत किया गया।
देखें कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें…