Rohtak Two Miscreants Arrest Snatching News Update | रोहतक में स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार: पुलिस बोली- नशे के लिए वारदात की, बाइक और कैश मिला – Kalanaur News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल और निखिल।

रोहतक पुलिस ने फोन और कैश छीनने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि काहनौर निवासी विकास की शिकायत के आधार पर थाना कलानौर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

.

जांच में सामने आया कि विकास डिलीवरी बॉय का काम करता है। 22 अक्टूबर को समय करीब 12:30 बजे गांव बल्लम मे ऑर्डर देने के लिए आया हुआ था। विकास ऑर्डर देकर बल्लम गांव से ककराणा ऑर्डर देने जा रहा था। बल्लम से ककराणा के बीच बाइक सवार दो लड़कों ने विकास के आगे बाइक लगाकर रोका और विकास के बाइक की चाबी निकाल ली।

युवकों ने विकास के साथ मारपीट कर विकास की जेब से करीब 10 हजार रुपए, फोन और कागजात निकालकर छीनकर अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। 15 दिसंबर को आरोपी साहिल निवासी सुंडाना और निखिल निवासी सिहगवा हिसार हाल किरायेदार गांधी कैंप रोहतक को गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात मे प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है।

आरोपी से छीना हुआ फोन और कैश बरामद किया गया। आरोपी नशा करने के आदि है। आरोपियों ने नशे के सेवन के लिए वारदात को अंजाम दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *