Theft in DAV Patratu principal’s house | डीएवी पतरातू के प्रिंसिपल के घर में चोरी: गिरीडीह आवास में हुई घटना, सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर की तस्वीर – Giridih News


महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।

डीएवी पतरातू के प्रिंसिपल मनीष सिन्हा के गिरीडीह स्थित घर पर लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी की घटना सामने आई है। मामला शहर के मकतपुर एसबीआई रोड में मंगलवार को हुई। एक महिला दो बच्चों के साथ घर में घुसी और फिर अलमारी खोल कर चोरी की गई। महिला की तस्वीर

.

मनीष सिन्हा की पत्नी श्वेता सिन्हा ने बताया कि वह बीएनएस डीएवी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गई हुई थी। उनका बेटा घर की छत पर था। जब उनका बेटा छत से नीचे आया तो अलमारी खुला देख मां को फोन किया और बताया कि कोई घर में घुसा था।

इसके बाद श्वेता सिन्हा घर पहुंची तो पता चला करीब 5 लाख रुपए के जेवर और 12 हजार रुपए कैश की चोरी हुई है। सूचना मिलने पर गिरिडीह नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया, जिसमें एक महिला को दो बच्चों के साथ घर में घुसते देखा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *