Indore Padmavati Horse Price; TMKOC Abdul Wedding Booking | MP News | इंदौर की पद्मावती की मुंबई तक डिमांड: तारक मेहता…के अब्दुल ने शादी के लिए 5 लाख में बुक किया; बोले-ऐसी घोड़ी पहले नहीं देखी – Indore News

पद्मावती की डिमांड इतनी है कि 2026 तक सभी खास तारीखों के लिए इसे बुक किया जा चुका है।

इंदौर केवल खान-पान और सफाई के लिए ही देशभर में प्रसिद्ध नहीं है, यहां की पद्मावती भी काफी मशहूर है। पद्मावती की ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 12 फीट है। सफेद चमकीला रंग है। इसी खूबसूरती की वजह से पद्मावती की डिमांड देशभर में है।

.

ये सब जानकर आपकी उत्सुकता बढ़ गई होगी कि आखिर पद्मावती है कौन? तो बता दें कि पद्मावती एक घोड़ी है। जो कई बड़े कार्यक्रमों की शान बन चुकी है। अब पद्मावती अगले हफ्ते एक शादी के लिए मुंबई जा रही है। ये शादी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार अब्दुल यानी शरद सांकला के परिवार में है।

शरद अपने सहकलाकार निर्मल सोनी के साथ सोमवार को इंदौर पहुंचे। यहां पद्मावती को 5 लाख रुपए में बुक किया। निर्मल सीरियल में हंसराज हाथी का किरदार निभा रहे हैं।

सोमवार शाम की फ्लाइट से सीरियल के दो अन्य किरदार बाघा (तन्‍मय वेकारिया) और बावरी (नवीना वाडेकर) भी पद्मावती को देखने के लिए इंदौर आए। उसके साथ फोटो-वीडियो शूट किए।

ऐसी घोड़ी पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखी शरद सांकला ने कहा, ‘हमने कई जगह देखा लेकिन कोई घोड़ी पसंद नहीं आई। इस बीच इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि इंदौर की पद्मावती अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। यहां आकर देखा तो ये सही निकला। वाकई में इस जैसी घोड़ी पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखी। हमने पहली ही नजर में इसे पसंद कर लिया और तुरंत बुकिंग कर दी।’

उन्होंने मजाक में कहा, ‘कुछ महीनों के बाद हमारे पोपटलाल की शादी होने वाली है। उन्हें पद्मावती पर बैठाकर पूरे गोकुलधाम सोसायटी में घुमाएंगे।’ बता दें कि शो के किरदार पत्रकार पोपटलाल अविवाहित हैं। कई बार उनके रिश्ते तय हुए लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। पोपटलाल का किरदार एक्टर श्याम पाठक निभाते हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार शरद सांकला ने पद्मावती की सवारी भी की।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार शरद सांकला ने पद्मावती की सवारी भी की।

अंबानी परिवार ने भी अप्रोच किया था केयर टेकर सचिन राठौर ने बताया, ‘पद्मावती बालाजी एस्टेट और लड्‌डू सेठ घोड़ा-घोड़ी वालों की है। इसे तीन साल पहले पंजाब से खरीदा गया था। तब इसकी ऊंचाई 5.6 फीट थी।’

सचिन का दावा है कि पद्मावती मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची घोड़ी है। देश के शीर्ष कारोबारी मुकेश अंबानी के परिवार के विवाह समारोह में भी इसकी बुकिंग की बात हुई थी, लेकिन उस तारीख के लिए यह पहले से ही बुक थी इसलिए बात नहीं जम पाई।

खास अस्तबल, देख-रेख के लिए 3 कर्मचारी पद्मावती को रोज 10 लीटर दूध, 6 किलो चने, साफ-सुथरी हरी घास परोसी जाती है। इसके लिए खास अस्तबल बना है। यहां बिना अनुमति बाहरी व्यक्तियों को नहीं आने दिया जाता।

देखरेख के लिए तीन कर्मचारी हैं, जो पद्मावती की रोज मालिश करते हैं। उसे ब्रश कराते हैं, घुमाने ले जाते हैं।

पद्मावती का रंग चमकीला सफेद है। ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 12 फीट है।

पद्मावती का रंग चमकीला सफेद है। ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 12 फीट है।

2026 तक सारी तारीखें बुक, लम्बी वेटिंग पद्मावती की डिमांड इतनी है कि 2026 तक सभी खास तारीखों के लिए इसे बुक किया जा चुका है। इसके बारात, चल समारोह या कार्यक्रम में शामिल होने के 3 घंटे का चार्ज 40 हजार रुपए है। इंदौर से बाहर की बुकिंग होने पर दूरी और दिन के लिहाज से चार्ज बढ़ जाता है।

अनंत अंबानी की शादी के लिए मना करना पड़ा सचिन राठौर ने बताया, कि इस साल 12 जुलाई को अनंत अंबानी की मुंबई में शादी होने वाली थी। इसके कुछ दिन पहले मुझे अंबानी परिवार से किसी मैनेजर का फोन आया। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को अनंतजी की शादी है। उनके लिए आपकी घोड़ी पद्मावती को बुक करना है। इस पर मुझे तुरंत ध्यान आया कि उस दिन की बुकिंग तो मैं काफी पहले ही कर चुका हूं। यह इंदौर की पार्टी थी और शादी इंदौर में थी।

मैं उसका बयाना भी ले चुका था। मेरे लिए जुबान, विश्वास और सिद्धांत की बात शुरू से ही रही है कि एक बार किसी ने बुक करने के साथ बयाना दे दिया है तो फिर कितनी भी बड़ी पार्टी हो, मैं वादा नहीं तोड़ता। मैंने मजबूरी में उन्हें मना किया कि इस तारीख को आपके लिए पद्मावती उपलब्ध नहीं है। मुझे यह कहने में भी अच्छा नहीं लगा।

राठौर के मुताबिक, पांच-छह साल पहले मैं अपने अन्य साथियों (घोडे वालों) के साथ जाम नगर गया था जहां अनंत अंबानी के सबसे बड़े फार्म हॉउस की प्लानिंग चल रही थी। तब उन्होंने मुझसे और साथियों से पूछा था कि आप लोग घोड़ों को किस तरह पालते हैं। घोड़ों की डाइट, साफ-सफाई, अस्तबल सहित अन्य बातें पूछी थी। उनका मुझसे बात करना मेरे लिए बड़ी बात थी।

ये खबर भी पढ़ें…

कैट शो में पहुंचीं अमेरिकन, थाईलैंड और साइबेरियन कैट्स

भोपाल में रविवार को चौथा कैट शो आयोजित किया गया। शो में शहर के 300 से अधिक कैट लवर्स शामिल हुए। पुराने शहर के निवासी फैज यार खान अपनी सियामी कैट लेकर आए, जो थाईलैंड की प्योर ब्रीड है। शो में आई फरहा ने कहा, ‘मेरी कैट्स मेरे बच्चों की तरह हैं। एक कैट पर फूड और दवाओं समेत करीब 15,000 रुपए खर्च होते हैं। हालांकि, यह खर्च मायने नहीं रखता। इनके बिना हमारी जिंदगी अधूरी लगती है।’ पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *