मॉस्को1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मंगलवार को एक ब्लास्ट में मौत हो गई है। बीबीसी के मुताबिक जनरल किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त नजदीक में ही पार्क स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है।
किरिलोव को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेस का चीफ बनाया गया था। वे रूस के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियार जैसे विभागों के चीफ रह चुके थे।
कीव इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के मुताबिक किरिलोव पर कल यानी सोमवार को यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने जंग में बैन किए जा चुके केमिकल हथियार इस्तेमाल करने के आरोप में दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी।यूक्रेन जंग में भूमिका को लेकर अक्टूबर में ब्रिटेन और कनाडा ने उन पर पाबंदियां लगाई हुई थी।
रूस की जांच एजेंसी ने बयान जारी कर बताया है कि किरिलोव की हत्या की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी के मुताबिक विस्फोट के लिए 200 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि उनकी हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा।
रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार
खबर अभी अपडेट हो रही है….