Container loaded with animals seized in Latehar | लातेहार में पशु लदा कंटेनर जब्त: 30 पशुओं को यूपी ले जा रहे थे तस्कर, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए, चालक गिरफ्तार – latehar News


लातेहार में पशु लदा कंटेनर जब्त

लातेहार जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पशु लदा एक कंटेनर को जब्त किया है। कंटेनर में 30 पशु बरामद किया गया। यह कार्रवाई चंदवा थाना क्षेत्र के लुकाइयां मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई है। डीटीओ सुरे

.

कागज नहीं दे सका चालक

उन्होंने बताया कि चालक के कागजात की मांग की गई लेकिन किसी तरह का कागजात नहीं दिखाया गया। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर चंदवा थाना को सौंप दिया गया है। चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि डीटीओ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पशु लदा कंटेनर बरामद किया गया है।

इस मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक प्यारे खान उर्फ राजू (शेरघाटी, गया) का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप जानवर की तस्करी के लिए उड़ीसा से यूपी ले जाया जा रहा था। इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है। उसकी भी जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *