ब्रिस्बेन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल सुबह 5.20 बजे से शुरू होगा, आज भी बारिश की संभावना है। पहले और तीसरे दिन का खेल बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा था।
चौथे दिन टीम इंडिया 51/4 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी। केएल राहुल 33 रन और रोहित शर्मा खाता खोले बगैर नॉटआउट हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए, इसलिए टीम फिलहाल 394 रन से आगे हैं।
टीम इंडिया ने शनिवार को टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।
हर दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे पहले दिन बारिश ने खलल डाला था। 90 में से 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका। पहले दिन कम ओवर फेंके गए, इसलिए मैच के बाकी चारों दिन का खेल आधे घंटे पहले सुबह 5.20 बजे शुरू होगा। हर दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे।
बारिश के कारण पहले दिन 13.2 ओवर ही फेंके गए थे।
तीसरे दिन भारत ने 4 विकेट गंवाए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 445 रन के स्कोर पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए, भारत से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। भारत ने अपनी पारी शुरू की, भारी बारिश के बीच टीम ने 51 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर…
केएल राहुल 30 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
दूसरे दिन हेड-स्मिथ ने शतक लगाया दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप हुई। बुमराह ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
पहले दिन बारिश से 2 बार खेल रुका बारिश के कारण पहले दिन में पहले सेशन का खेल ही 2 बार रोका गया। पहला 5 ओवर के बाद, फिर 13.2 ओवर के बाद। लंच सेशन जल्दी शुरू हो गया। फिर दूसरे और तीसरे सेशन में एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 रहा। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया था।
आज भी बारिश बन सकती है बाधा मैच के चौथे दिन भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट AccuWeather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 17 दिसंबर को बारिश होने के 40% चांस हैं। हालांकि, खेल के दौरान यह संभावना 25% ही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।