Kapurthala 3.50 Heroin crore seized drug smugglers arrested | कपूरथला में 3.50 करोड़ की हेरोइन पकड़ी: कार सवार 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, जा रहे थे सप्लाई करने, एक पर दर्ज हैं 4 केस – Kapurthala News

कपूरथला पुलिस की गिरफ्त में ड्रग तस्कर

कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कार सवार 2 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। SP (D) सरबजीत राय ने बताया कि एक नशा तस्कर के खिलाफ पहले भी 4 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। आ

.

SP (D) सरबजीत राय ने बताया कि जिले में नशा तस्करो के खिलाफ चलाई मुहिम दौरान कपूरथला CIA स्टाफ टीम के ASI लाभ सिंह ने खरबूजा मंडी के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ़ किंदर निवासी गांव बूट के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को थाना सिटी में FIR दर्ज कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 400 ग्राम हेरोइन और बरामद की गई।

मीडिया को जानकारी देते एसपी डी सरबजीत राय

मीडिया को जानकारी देते एसपी डी सरबजीत राय

SP D सरबजीत राय ने यह भी बताया कि आरोपी कुलविंदर सिंह पर 2014 से 2023 तक 4 केस एक्साइज एक्ट और NDPS एक्ट दर्ज है। वह 2014 में दर्ज हुए एक्साइज एक्ट के केस में बरी भी है। वह पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त के व्यवसाय की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करता है।

वहीं, दूसरी तरफ CIA स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की टीम के ASI केवल सिंह ने गश्त के दौरान गांव भगतपुर से एक अन्य कार सवार युवक को काबू किया। जिसकी तलाशी में 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान राहुल निवासी गांव मांगारोड़ा कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियो से उनके नेटवर्क संबंधी पूछताछ की जा रही है। एसपीडी ने यह भी बताया कि आरोपी कुलविंदर सिंह मार्च माह में जेल से बाहर आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *