फाजिल्का में स्टेडियम का निरीक्षण करते विधायक
फाजिल्का के गांव गुलाम रसूल में नौजवानों के लिए खेल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है l करीब चार एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे हैं इस खेल स्टेडियम का आधा काम मुकम्मल हो चुका हैl सोमवार को स्थानीय विधायक नरिंदरपाल सवना ने इसका निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि
.
विधायक नरिंदरपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का के गांव गुलाम रसूल में करीब चार एकड़ जमीन में खेल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है l जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है l स्टेडियम के निर्माण पर 33 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है l
स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण करते विधायक
नशे से दूर रहे युवा : विधायक
उन्होंने बताया कि इस खेल स्टेडियम के बनने से इलाके के कई गांवों को लाभ मिलेगा l जिसमें गांव ढाणी मोहना राम, गांव बहक खास सहित और गांवों के युवा भी यहां पहुंच इसका लाभ ले सकेंगे l
विधायक ने बताया कि नौजवानों को नशे से दूर करने और खेलों की ओर उन्हें उत्साहित करने के उद्देश्य से खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि करीब 50% काम मुकम्मल हो चुका है l जिसका उन्होंने निरीक्षण किया है l जबकि बाकी काम भी जल्द ही मुकम्मल कर खेल स्टेडियम नौजवानों को सुपुर्द किया जाएगा l