INLD National Principal General Secretary Abhay Singh Chautala On BJP MP Ramchandra Jangra controversial statement For Kisan Andolan In Rohtak Haryana | INLD नेता का भाजपा सांसद पर हमला: अभय चौटाला बोले- वह बहुत बेहुदा आदमी है, ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार हो, BJP सख्त एक्शन ले – Rohtak News

रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अभय सिंह चौटाला

INLD के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने प्रतीक्रिया देते हुए कहा कि “वह बहुत बेहुदा आदमी है, घटिया सोच के। मैं

.

मैं हर उस व्यक्ति से कहना चाहूंगा कि अगर आपकी आत्मा कहीं है और उससे आमना-सामना कहीं हो तो उसको सबक दो। मुझे अगर कहीं पर मिला तो उससे पूछूंगा कि तुमने उस कोम को जिसने इस देश को जिंदा रखा हुआ है। जो अन्न भी पैदा करती है और जवान भी पैदा करती है। तुझे अधिकार किसने दिया कि तुम उस कोम को अपनी मर्जी से उसके खिलाफ इस तरह के शब्द इस्तेमाल करे।

रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अभय सिंह चौटाला

रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अभय सिंह चौटाला

अभय सिंह चौटाला शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर अमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान वे रोहतक पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया। वहीं इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि

किसान नेता जो आदेश देंगे पार्टी उस आदेश की पालना करेगी : अभय चौटाला इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता जो आदेश देंगे पार्टी का कार्यकर्ता किसानों के उस आदेश की पालना करेगा। सरकार और किसानों के बीच में एक बार फिर से संघर्ष शुरू हो गया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाला से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे और किसान नेता जो भी आदेश करेंगे पार्टी उसे बखूबी निभाएंगी और किसानों का समर्थन करेगी।

रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अभय सिंह चौटाला

रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अभय सिंह चौटाला

किसानों को खुला समर्थन अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल की बनाई हुई पार्टी है। जो किसानों को खुला समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने राजनीति से ऊपर होकर किसानों के लिए काम किया है। इसलिए पार्टी हमेशा किसानों का समर्थन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी की गारंटी देनी चाहिए और किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर नहीं करना चाहिए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के किसानों के समर्थन में दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ सच्चे किसान हितेषी है और उन्हें किसानो की पीड़ा का ज्ञान है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *