Jalandhar Kapurthala Road Scooty rider dies in horrific road accident update | Punjab | Jalandhar | Sports Collage Jalandhar | Punjab Police | जालंधर में नगर निगम के टिप्पर ने युवक को कुचला: मौके पर ही मौत, स्कूटी पर सवार था, 40 मिनट देरी से पहुंची पुलिस – Jalandhar News


हादसे में क्षतिग्रस्ता हुई मृतक की एक्टिवा रोड पर पड़ी थी। उसके साइट में मृतक का शव पड़ा हुआ था।

पंजाब के जालंधर में कपूरथला हाईवे पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक युवक मृतक राज नगर का रहने वाला था। टिप्पर मृतक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

उक्त टिप्पर नगर निगम का था, जो मौके पर ही खड़ा था। घटना के समय मृतक अपनी एक्टिवा पर सवार होकर कपूरथला चौक की तरफ जा रहा था। जब वह स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने एनएचएस अस्पताल के बाहर पहुंचा तो उसे एक टिप्पर ने टक्कर मार दी।

मौके पर बिखरा था खून

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी एक्टिवा (पीबी-08-सीआर-8269) पर सवार होकर जा रहा था। मृतक का खून मौके पर बिखरा हुआ था और आसपास लोग खड़े थे। हादसे के 40 मिनट बाद पुलिस पार्टी जांच के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच में पता चला है कि मृतक राज नगर का रहने वाला है।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *