Winter season continues in Rajsamand | राजसमंद में सर्दी का दौर जारी: न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री, गलन के कारण जन जीवन प्रभावित, एनएच 8 पर सुबह के समय कम दिखे वाहन – rajsamand (kankroli) News


राजसमंद में तेज सर्दी का दौर जारी, न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री 

राजसमंद में शीतलहर का असर जारी है। राजसमंद में पिछले तीन दिनों से लगातार सर्दी का असर बढ रहा है। जिससे सर्दी के तेज तेवर देखने को मिले। बर्फीली हवाओं के कारण गलन महसूस की गई। जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ।

.

तेज सर्दी के कारण सुबह के समय बाजारों में आवाजाही कम देखी गई। बाजारों में लोगो ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। सर्दी के कारण किसानों को खेत पर काम करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। सिंचाई के दौरान खुले स्थानों पर ठण्ड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया वही आज सुबह न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 5 डिग्री दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *