Varun Dhawan gets scared when his daughter cries | बेटी के रोने पर डर जाते हैं वरुण धवन: कहा- अब मुझे दो लोगों से डांट पड़ती है, इसी साल पिता बने हैं एक्टर

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने बताया कि बेटी के रोने पर वे डर जाते हैं।

कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वरुण ने कहा- पहले मुझे एक महिला डांटती थी। लेकिन अब मुझे दो लोग डांटते हैं। मैं सीख रहा हूं कि उसे (बेटी) कैसे डकार दिलाऊं, उसे कैसे लपेटूं। कभी-कभी जब वो रोने लगती है तो मुझे डर लगता है। कभी-कभी रात में, जब मैं थक जाते हूं और वह रोने लगती है तो मैं उठने का नाटक करता हूं। हालांकि नताशा (पत्नी) मुझसे पहले उठ जाती है और उसे शांत करने चली जाती है।

वरुण ने कहा था- बेटी के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं कुछ समय पहले द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि जब कोई भी माता-पिता बनता है, तो खासकर मां के लिए यह एक अलग अनुभव होता है। मुझे लगता है कि वह शेरनी बन जाती है। उस पल बस कुछ घटित होता है। लेकिन जब एक पुरुष पिता बनता है, तो अपनी बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव हो जाता है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी महसूस करते हैं। लेकिन बेटी के लिए… अगर कोई उसे इतना (थोड़ा) भी नुकसान पहुंचाएगा तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच मैं उसे मार डालूंगा।’

जून 2024 में पिता बने थे वरुण वरुण-नताशा इसी साल 3 जून को पेरेंट्स बने हैं। नताशा ने बेटी लारा को जन्म दिया था। वहीं फरवरी 2024 में कपल ने अनाउंस किया था कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वरुण वाइफ के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे थे। वहीं, कपल ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी। अलीबाग में हुई इस शादी में कपल के क्लोज मेंबर्स ही शामिल हुए थे।

‘बेबी जॉन’ पर काम कर रहे हैं वरुण वर्कफ्रंट पर वरुण की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसे ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं।

इसके अलावा वरुण हाल ही में वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी नजर आए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *