शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में 19 दिसंबर तक यह अलर्ट दिया गया है। वहीं कांगड़ा जिला के लिए कल से अगले 72 घंटे तक कोल्ड वेव का पूर्वानुमान है। इससे पहाड़ों से ज्यादा मैदानों मे
.
आलम यह है कि अक्सर ठंडे रहने वाले शिमला, नारकंडा व कुफरी से जैसे ऊंचे क्षेत्र गर्म हो रहे हैं, जबकि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, कुफरी का 9.8 डिग्री, नारकंडा का 6.4 डिग्री सेल्सियस है, वहीं प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का तापमान 0.1 डिग्री, मंडी का 1.2 डिग्री, बिलासपुर 1.5 डिग्री, हमीरपुर 0.4 डिग्री पहुंच गया है।
शिमला के रिज पर उमड़े टूरिस्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से कोल्ड वेव मैदानी इलाकों की ओर चल रही है। इससे पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है। पहाड़ों पर जब तक अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं हो जाती तब तक यह समस्या रहेगा।
5 दिन बारिश-बर्फबारी नहीं: कुलदीप
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।
वहीं प्रदेश में चार-पांच दिन से धूप खिलने से दिन के तापमान में उछाल आ रहा है। शिमला का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री के उछाल के साथ 19 डिग्री पहुंच गया है। इससे शिमला में सर्दियों जैसा माहौल ही नहीं है।
मैक्सिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 2.8 डिग्री ज्यादा
प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा हो गया है। कल्पा का मैस्किमम टेम्परेचर भी नॉर्मल से 5.3 डिग्री ज्यादा के साथ 14.3 डिग्री, सोलन का नॉर्मल से 4 डिग्री के उछाल के बाद 24.7 डिग्री, कांगड़ा का 3.8 डिग्री ज्यादा के साथ 23.4 डिग्री, भुंतर का नॉर्मल से 4.6 डिग्री अधिक के साथ 22.4 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है।