Narnaund Car Illegal Liquor, Driver Absconded News Update | नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली: पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार – Narnaund News


नारनौंद में आज एक कार से अवैध शराब मिली है, जिसमें 396 बोतल देसी शराब, 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल बियर सहित कुल 480 बोतल शराब बरामद हुई। ये कार्रवाई एंटी व्हीकल थेप्ट हांसी की टीम ने खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर की।

.

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम नारनौंद थाना एरिया में गश्त पर थी। उनको सूचना मिली कि खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर एक आई20 कार में अवैध शराब लेकर नारनौंद की तरफ जाएंगी। उनकी टीम ने खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक आई20 कार आती दिखाई दी। टीम ने कार को रुकने का इशारा किया।

कार ड्राइवर कार को साइड में रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। कार को चेक किया तो उसमें से शराब की मिली। पुलिस को मौके से शराब का कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। नारनौंद थाना पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *