चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में बाइक सवार बदमाश सेक्टर-39 और 40 में एक महिला समेत दो लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
सेक्टर 41 के गांव बुटेरला निवासी योगेंदर कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति सेक्टर-39 के पैडी मार्केट चौक के पास उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।
बाजार से घर लौट रही थी सुमन
दूसरे मामले में सेक्टर 40 निवासी सुमन गोयल ने कहा कि वह बाजार से घर लौट रही थी। जैसे ही वह एक निजी स्कूल के पास पहुंची तो पीछे बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। सुमन ने शोर मचाया और 112 नंबर पर पुलिस को स्नैचिंग की सूचना दी। सूचना मिलने पर सेक्टर 39 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुमन के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।