Chandigarh Sector 16 Road 22 year old youth dies | चंडीगढ़ में 22 वर्षीय युवक की मौत: दुकान के पास पड़े देख दुकानदार ने बुलाई पुलिस; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा – Chandigarh News


चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला था। पुलिस ने अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट म

.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 16 में रहने वाले वीके जनेजा की सेक्टर में दुकान है। उसने पुलिस को कॉल की थी कि उसकी दुकान के पास रोड पर एक युवक गिरा पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक सेक्टर 16 में बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने युवक को उठाया और सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया।

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शव को मोर्चरी हाउस में रख दिया गया है। युवक की उम्र 22 वर्ष के करीब है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *