स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड हैमिल्टन टेस्ट में मजबूत स्थिती में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को 143 रन पर ऑलआउट कर दिया। रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन (50*) और रचिन रवींद्र (2*) नाबाद लौटे।
कीवी टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर टीम की बढ़त 340 रन की हो गई है। न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे दिन 315/9 के स्कोर से आगे खेलनना शुरू किया और 32 रन जोड़े। मिचेल सैंटनर 76 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ कीवी टीम की पहली पारी समाप्त हो गई।
इंग्लैंड की पहली पारी: हैनरी ने 4 विकेट लिए पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। जो रूट ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 गेंदों में 27 रन और ओली पोप ने 42 गेंदों में 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 13.4 ओवरों में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरर्के और मिचेल सैंटनर के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी: यंग-विलियमसन का अर्धशतक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। कप्तान टॉम लैथम 31 गेंदों में 19 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने। इसके बाद फिर विल यंग और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। विल यंग 85 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के अंत तक केन विलियमसन (50*) और रचिन रवींद्र (2*) नाबाद लौटें।
पहले दिन लैथम-सैंटनर ने अर्धशतक जमाए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में मजबूत शुरुआत की। टीम ने शनिवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद लौटे। पढे़ं पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और विल ओरूर्क। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर।