Made people aware about higher education, information about NSS was also given | उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक किया एनएसएस की भी दी गई जानकारी – Balrampur News

.

शासकीय महाविद्यालय में स्वीकृत सीट के विरुद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज कराने के लिए पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर की टीम ने पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान के तहत पहले दिन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में उच्च शिक्षा के प्रति जागरुकता पर जानकारी दी।

इस दौरान शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक बी. एक्का ने इस पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हायर सेकंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। महाविद्यालय के ग्रन्थालय में भी महाविद्यालयीन स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध हैं। वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में स्वीकृत सीट पर शत-प्रतिशत प्रवेश करने के लिए पोषक विद्यालय का चिन्हांकन करते हुए उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय में संचालित कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए स्वीकृत सीट, विषयों, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि से परिचित कराया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *