खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी और सीएम सैनी का पुतला फूंकते किसान।
हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली किसानों द्वारा डबवाली में किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए शनिवार को खनौरी बॉर्डर के लिए हरियाणा किसान एकता के बैनर तले किसानों का जत्था रवाना हुआ। किसानों ने रवानगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के
.
जगजीत डल्लेवाल का बिगड़ रहा स्वास्थ्य
जानकारी देते हुए किसान नेता मिट्ठू कंबोज ने बताया कि 19 दिन बीत जाने के बावजूद भी खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल लगातार किसानों की मांगों को मनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। 19 दिन बीत जाने पर भी जगजीत डल्लेवाल के स्वस्थ की ओर पर न तो केंद्र सरकार व राज्य सरकार ध्यान दे रही है, बल्कि उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता चला जा रहा है।
पुतला फूंकते हुए किसान।
मांगों को मानकर राहत दे सरकार
देश के किसान, किसान जत्थेबंदियों, संयुक्त किसान मोर्चा पूरी तरह से चिंतित है, परंतु केंद्र की मौजूदा सरकार के नेता बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश की केंद्र सरकार किसानों की मांग को नहीं मानेगी, तो किसान मजबूरन आंदोलन को और उग्र करने की ओर अग्रसर होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को मानकर राहत देनी चाहिए, क्योंकि देश का किसान लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा हैं।
सरकार उनकी मांगों को मानने की बजाय किसानों पर ही अत्याचार करने में लगी हुई है। जिसको देश का किसान हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों के साथ इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय है।