ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई।
ग्वालियर में शनिवार रात करीब 10.30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना घाटीगांव में आंतरी-तिलावली तिराहा की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सहरिया आदिवासी समाज के लोग थे। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है।
.
हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों की मदद से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। साथ ही उनके बेहतर इलाज के इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
![घायलों को जेएएच में भर्ती कराया गया है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/15/2-1_1734201285.jpg)
घायलों को जेएएच में भर्ती कराया गया है।
जंगल में औषधि खोदने गए थे लोग ग्वालियर के घाटीगांव के कैंथ गांव से शनिवार शाम 4 बजे सहारिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। काम खत्म होने के बाद औषधि की जड़ ट्रॉली में भरकर सभी लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे से आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टीयरिंग से कंट्रोल छूट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
हादसे में एक नाबालिग, दो महिलाओं समेत चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी, एएसपी और डीएसपी स्पॉट पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही चारों शवों को मर्चुरी में रखवाया गया है।
![कलेक्टर, एसपी ने जेएएच पहुंचकर घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/15/1-1_1734201309.jpg)
कलेक्टर, एसपी ने जेएएच पहुंचकर घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा।
इन चार लोगों की हुई मौत
- फूलवती (45) पति पप्पू आदिवासी
- रामदास आदिवासी (46)
- अरुण (14) पिता रामदास आदिवासी
- कस्तूरी बाई (65) पति जंगलिया आदिवासी
(सभी कैथ गांव के रहने वाले थे)