बेतिया में शनिवार को नव निर्मित मकान की छत पर पानी पटाने के दौरान एक व्यक्ति के गिरने से मौत हो गई। घटना जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी गांव की है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
.
थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी गांव निवासी स्व ध्रुव दूब के 55 साल के बेटे ब्रजभूषण दूबे के रूप में की गई है। बताया जाता है कि ब्रजभूषण झारखंड में सीआरपीएफ में जमादार के पद कार्यरत थे। वहीं इधर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने आए सिरिसिया निवासी बसंत दूबे ने बताया कि उनके बहनोई ब्रजभूषण दूबे सुबह नव निर्मित मकान के छत पर पानी पटा रहे थे। पानी पटाने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए।
घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि सिर में अधिक चोट लगने के कारण ब्लड ज्यादा निकल गया था। अधिक ब्लड निकलने के कारण उनकी मौत हो गई।