आजमगढ़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 21 नवंबर को पीड़िता छुहारा देवी ने मुबारकपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगा कि मेरे पति बालकिशन मजदूरी करने के लिए 19 नवंबर
.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस नहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस दौरान यारी बात सामने आई की पीड़िता के पति बालकिशन की डेड बॉडी यूनिवर्सिटी के पास मिल गई। इसके बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी गई।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे हैं मुबारकपुर थाने के प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि इस हत्या में रफीक अहमद का नाम सामने आया। रफीक अहमद का नाम सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़ गई।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मछली मंडी के पास से कहीं भागने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रफीक अहमद को घटना में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल लगाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।