The woman was murdered by her lover | प्रेमी ने की थी महिला की हत्या: मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, सिर पर मिले थे चोट के निशान – Dungarpur News


पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने पुनाली गांव में महिला की मौत के मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। चरित्र पर संदेह के चलते प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर

.

दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पाल मांडव निवासी जीवा परमार ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बहन हाजु परमार की शादी साल 2007 में पारडा चौबीसा निवासी जितेन्द्र से हुई थी, लेकिन पति-पत्नी में मनमुटाव होने के चलते 4 साल पहले पति को छोड़ दिया था। वहीं हाजु अपने प्रेमी पातली निवासी ईश्वर परमार के साथ पुनाली में लिव इन में रह रही थी। 8 दिसम्बर को सूचना मिली कि उसकी बहन की उदयपुर अस्पताल में आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिस पर उदयपुर पहुंचा था। वहीं हाजु के शव पर चोट के निशान थे। जिस पर महिला के भाई ने प्रेमी ईश्वर पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुष्पेंद्र सिंह, खुशपाल सिंह, माधव सिंह और महेश की टीम ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी ईश्वर को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में ईश्वर ने हाजु की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि चरित्र पर संदेह के चलते उसने लोहे की रॉड से वारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *