‘The government is singing the Hindu-Muslim tune to divert attention from the issues’ | ‘मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम राग अलाप रही सरकार’: बुलंदशहर में कांग्रेसियों की प्रेसवार्ता, कहा- 18 को विधानसभा घेराव – Bulandshahr News


प्रदेश में बढ़ते जनाक्रोश और योगी सरकार के कुशासन को लेकर कांग्रेस ने बड़ा मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। शनिवार को बुलंदशहर के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं ने

.

18 दिसंबर को होगा विधानसभा घेराव पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी ने कहा कि कांग्रेस 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेगी। जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे और सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

किसानों और युवाओं की समस्याएं हाशिये पर शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि ने कहा कि किसानों को डीएपी की किल्लत और कालाबाजारी से जूझना पड़ा। महंगी खाद और बिजली बिलों के कारण किसान बेहाल हैं। भाजपा सरकार ने वायदा किया था कि बिजली बिल माफ होंगे, लेकिन उल्टा महंगे बिल थोपे जा रहे हैं। गन्ना किसानों का 7000 करोड़ रुपए का बकाया अब तक नहीं चुकाया गया।

‘निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही सरकार’ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली कंपनियों का निजीकरण कर रही है। इसका खामियाजा आम जनता को महंगी बिजली के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा कांग्रेस ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय पर सवाल उठाए। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कहा कि हजारों युवा पिछले पांच सालों से लखनऊ की सड़कों पर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज सुनने के बजाय अनदेखी कर रही है।

‘सड़क से सदन तक होगा संघर्ष’ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि योगी सरकार जनता की समस्याओं का हल निकालने के बजाय हिंदू-मुसलमान के मुद्दे को आगे रखकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर सड़क पर उतरने के लिए तैयार है और 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव कर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *