रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान की ओर से आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर 30 घंटों का नॉन स्टॉप म्यूजिकल इवेंट ‘आवारा हूं’ का आयोजन होगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर को उनके 100वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
.
इस दौरान 150 से अधिक सिंगर्स और 425 से ज्यादा सॉन्ग्स की परफॉर्मेंस के साथ एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इवेंट चेयरमैन रोटेरियन विशाल गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे शुरू होकर रविवार शाम 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान इंडियन आइडल फाइनलिस्ट पियूष पंवार समेत जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, ग्वालियर और दिल्ली के प्रतिभाशाली कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, नगर निगम हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव और डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत शामिल होंगे। इसके अलावा, रोटरी क्लब 3056 डिस्ट्रिक्ट के डीजी राखी गुप्ता, पीडीजी अशोक गुप्ता, अजय काला और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में जयपुर के संगीत प्रेमियों के साथ 3000 से अधिक रोटेरियन भी भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल राज कपूर को याद करना है, बल्कि जयपुर को सुरमई शामों से जोड़ना भी है।