Punjab Municipal Elections Update ; Nomination Withdrawal Election Symbol Distribution | Amritsar | निगम चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन: आजाद उम्मीदवारों को मिलेंगे चिन्ह; तीन कांग्रेस, एक भाजपा उम्मीवार के पेपर रद्द – Amritsar News

आज देर शाम तक अमृतसर नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवार हो जाएंगे फाइनल।

पंजाब में चल रहे निकाय चुनावों में आज (शनिवार) उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। ये प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद हर वार्ड के उम्मीदवारों में कितने उम्मीदवार उतरे हैं, की जानकारी को सांझा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आजाद उम्मीदवारों

.

बीते दिन निकाय चुनावों में स्क्रूटनी कमेटी ने एक दिन में 709 आवेदनों की जांच की। 3 बजे तक चुनाव आयोग को लिस्टों के साथ जानकारी चिपकानी थी। लेकिन प्रक्रिया को पूरा होने में रात 11 बज गए। रात 11.15 बजे नगर निगम में जानकारी को चिपकाया गया। जिसमें साफ हुआ कि 709 में से 53 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है।

फाइनल लिस्ट के जारी होने के बाद अब चुनावी रण में 656 उम्मीदवार ही बचे हैं। अनुमान है कि आज भारी गिनती में आवेदन वापस ले लिए जाएंगे। जिसके बाद वार्डों में उम्मीदवारों की गिनती स्पष्ट हो पाएगी।

तीन कांग्रेस और एक भाजपा उम्मीदवार का पर्चा रद्द

स्क्रूटिनी कमेटी ने शुक्रवार देर रात एक भाजपा और तीन काग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन ही रद्द कर दिए। वार्ड 8 के भाजपा उम्मीदवार कपिल शर्मा पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया। जिसके बाद भाजपा नेता नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने पक्ष रखा कि जिस कोठी का हवाला देकर उनके उम्मीदवार के कागज रद्द किए जा रहे हैं, वे कपिल शर्मा के नाम पर है ही नहीं।

इसी तरह वार्ड 2 से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण जोशी, वार्ड 74 से सुरजीत कौर और वार्ड 64 से सुरेंद्र सिंह का नामांकन को भी रद्द कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं व पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने आम आदमी पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं।

ईस्ट हलके में 159 नामांकन

निगम चुनावों के दौरान 12 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया था। अमृतसर के हल्का ईस्ट से 159 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। वहीं वेस्ट से 157, साउथ से 153, नॉर्थ से 128 और सेंट्रल से 112 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। आज नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस वार्ड से कितने उम्मीदवार मैदान में हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *