Routes of 8 trains changed | 8 ट्रेनों का रूट हुए चेंज: सभी ट्रेनों का कोटा की जगह सौगरिया स्टेशन पर होगा ठहराव – Chittorgarh News


पश्चिम रेलवे ने 8 ट्रेनों के रूट को चेंज किया है। इन आठ ट्रेनों का अब कोटा की जगह सौगरिया स्टेशन पर ठहराव होगा। यह सभी ट्रेन चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन से होकर गुजरती है।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कुछ रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

  • उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी ट्रेन जो 5 जनवरी 2025 को अजमेर से रवाना होगी, उसका मार्ग चेंज किया जा रहा है। अब वो वाया गुडला-सौगरिया होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह रेलसेवा कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 19608, मदार (अजमेर)- कोलकाता रेल सेवा जो 6 जनवरी 2025 को मदार से रवाना होगी। वह अब वाया गुडला-सौगरिया होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह रेलसेवा कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा जो 4 जनवरी 2025 को उदयपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सौगरिया होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा जो 4 जनवरी 2025 को अजमेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सौगरिया होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा जो 3 जनवरी 2025 को सांतरागाछी से रवाना होगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया सौगरिया-गुडला होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा जो 2 जनवरी 2025 को कोलकाता से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया सौगरिया-गुडला होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा जो 5 जनवरी 2025 को शालीमार से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया सौगरिया-गुडला होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेल सेवा जो 3 जनवरी 2025 को भागलपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया सौगरिया-गुडला होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन में यह ट्रेन कोटा के स्थान पर सौगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी। यह सभी 8 ट्रेन चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *