Pollution increased in Lucknow due to burning of garbage in the form of bonfire | लखनऊ में कूड़े को अलाव बनाकर जलाने से बढ़ा प्रदूषण: गोमतीनगर से मिली शिकायतें, NGT के नियमों की अनदेखी – Lucknow News

गोमती नगर में सुबह कूड़े को जलाकर तापते हुए लोग।

लखनऊ में बढ़ती ठंड के कारण गोमती नगर सहित कई स्थानों पर कूड़े को अलाव की तरह जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

.

गोमती नगर के टेलीकॉम ऑफिस, विकास खंड और पत्रकारपुरम के पास नगर निगम सफाईकर्मी सर्दी से बचने के लिए कूड़े को इकट्ठा कर जला रहे हैं। इस कूड़े से उठने वाले धुएं के कारण सुबह टहलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

एनजीटी ने लगाई है रोक

गोमती नगर के टेलीकॉम ऑफिस के पास सुबह कूड़े को जलाकर तापते हुए लोग।

गोमती नगर के टेलीकॉम ऑफिस के पास सुबह कूड़े को जलाकर तापते हुए लोग।

शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कूड़े को जलाने पर रोक लगाई है। इसके बावजूद नगर निगम की लापरवाही के कारण यह नियम पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है। कूड़ा जलाने पर जुर्माने का प्रावधान होने के बाद भी किसी तरह की सख्ती नहीं की जा रही है।

कूड़े को जलाने पर तुरंत रोक लगाने की मांग

ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम ने अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है। मजबूरी में लोग और सफाईकर्मी कूड़े को जलाकर खुद को सर्दी से बचा रहे हैं।

ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम से शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलाव जलाने की मांग की है और कूड़े को जलाने पर तुरंत रोक लगाने की अपील की है।

प्रदूषण के खतरे बढ़े

कूड़ा जलाने से निकलने वाला धुआं न केवल प्रदूषण बढ़ा रहा है बल्कि आस-पास रहने वाले लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के दौरान प्रदूषण के स्तर में वृद्धि से सांस लेने की समस्याएं हो सकती हैं।

सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि नगर निगम जल्द ही ठोस कदम उठाए और ठंड के मौसम में अलाव की उचित व्यवस्था करे ताकि प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं को रोका जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *