Chhattisgarh: 2 killed in Raigarh road accident, youth dies after falling from bike, accident aggravated by tractor collision | रायगढ़ में सड़क हादसों में 2 की मौत: शादी से लौटते समय बाइक से गिरा युवक, इधर ट्रैक्टर की टक्कर से बढ़ई की गई जान – Raigarh News

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में युवक बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया, तो दूसरी घटना में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।

.

पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। छाल के ग्राम चंद्रशेखरपुर निवासी बनवारी लाल बुधवार को अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से बांसमुड़ा गया था।

शाम के समय वापस घर आ रहा था कि नवापारा टेण्डा के पास वह अपनी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शादी समारोह से लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर गिरा युवक।

शादी समारोह से लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर गिरा युवक।

ट्रैक्टर चालक ने मारी सामने से टक्कर

दूसरी घटना में सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कर्राकोर्ट निवासी श्रीवच्छ साहू (59) बढ़ई का काम करता है। गुरुवार सुबह वह रसोद गांव लकड़ी देखने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था। वापस घर लौटने के दौरान कर्राकोर्ट गांव से पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सरिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां बीती रात उपचार के दौरान बढई की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *