Bathinda Robbers chopped Hand 16 Year Old Boy News Update | बठिंडा में लुटेरों ने 16 वर्षीय बच्चे का हाथ काटा: नशे में थे, फोन छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर तलवार मारी – Bathinda News


बच्चे का इलाज करते सिविल अस्पताल में डॉक्टर।

बठिंडा में आज लुटेरों ने 16 साल के बच्चे का हाथ तलवार से काट दिया। मामला बठिंडा के भागता भाईका का है। घायल बच्चे ने बताया कि जब वह लड़ी लगा रस्ते में जा रहा था तो कुछ दूरी पर तीन युवक नशा कर रहे थे और जब उन्होंने उसके पास आकर मोबाइल फोन छीनने की कोशि

.

उसने युवकों का विरोध किया और उसे धक्का दे दिया। इसी दौरान उन्होंने तलवार निकालकर बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी कलाई कट गई। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पीड़ित नौजवान ने बताया कि वे नशा करते थे।

संदीप सिंह नाम के शख्स ने कहा कि वह सड़क से गुजरता रहा था और इसी दौरान उन लोगों ने बच्चे पर तलवार से हमला कर दिया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर हर्षित गोयल ने बताया कि यह 16 वर्षीय नौजवान भागता भाईका से रेफर होकर आया है, जिसके बारे में बताया गया है कि उस पर कुछ युवकों ने हमला किया है और उसकी कलाई काट दी है। उसकी हालत गंभीर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *