सिद्धू मूसे वाला के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह
पंजाब के मानसा में सिद़्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने आज कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। उनके खिलाफ सिद्धू के पिता ने केस दर्ज कराया था।
.
सिद्धू मूसे वाला के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसे वाला के जीवन पर आधारित ‘द रियल रीजन बाय लीजेंड डाइड’ किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने दावा किया था कि वह सिद्धू मूसे वाला का दोस्त हैं। उन्होंने दावा किया था कि उनके द्वारा लिखी गई किताब में अहम खुलासे किए हैं।
सिद्धू मूसे वाला पर लिखी गई किताब का कवर
सिद्धू के परिजनों ने जताई थी आपत्ति
सिद्धू मूसे वाला के परिवार ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि सिद्धू की छवि को उनकी इजाजत के बिना प्रकाशित किया गया है और सिद्धू की छवि को खराब किया गया है। किताब में जो फोटो लगे हैं, वह मनजिंदर माखा उनके घर से चोरी कर करके ले गऐ, जिस पर सिद्धू के परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसके बाद मनजिंदर पर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज करने और एंट्री स्पेक्ट बेल के लिए माखा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज मनजिंदर माखा ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है।