Vishal Mega Mart Mobikwik Sai Life Sciences IPO Subscription Details | मोबिक्विक का IPO अब तक 31.30 गुना सब्सक्राइब: विशाल मेगा मार्ट का इश्यू 2.42 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। आखिरी दिन दोपहर 12 बजे तक वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO टोटल 31.30 गुना सब्सक्राइब हुआ।

रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 89.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 1.18 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 52.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, विशाल मेगा मार्ट का IPO अब तक टोटल 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.55 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 0.55 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 6.95 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जबकि, साई लाइफ साइंसेज का IPO टोटल 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.54 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 3.98 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 1.00 गुना सब्सक्राइब हुआ। आइए तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं…

1) वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹572 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹572 करोड़ के 20,501,792 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।

मैक्सिमम 689 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹265-₹279 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹279 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,787 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,231 इन्वेस्ट करने होंगे।

मार्च 2008 में स्थापित हुई है फिनटेक कंपनी मोबिक्विक

मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना मार्च 2008 में हुई थी। कंपनी प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसमें कस्टमर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट सहित अन्य पेमेंट कर सकते हैं। मोबिक्विक एप्लिकेशन डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट भी प्रोवाइड करता है, जो नए और मौजूदा दोनों कस्टमर्स के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता का विस्तार करता है।

30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स थे और 4.26 मिलियन व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं।

2) विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹8,000 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹8,000 करोड़ के 1,025,641,025 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। विशाल मेगा मार्ट IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।

मैक्सिमम 2470 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

विशाल मेगा मार्ट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 190 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹78 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2470 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,660 इन्वेस्ट करने होंगे।

ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट का प्रीमियम 16.67%

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 16.67% यानी ₹13 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹78 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹91 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स

विशाल मेगा मार्ट की स्थापना 2001 में हुई थी। यह एक हाइपरमार्केट चैन है, जो अपैरल, ग्रॉसिरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एसेंशियल्स सहित अन्य प्रोडक्ट बेचती है। 30 सितंबर 2024 तक, देश के 391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स और 16,537 कर्मचारी थे। इसके साथ ही कंपनी मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट को बेचती है।

3) साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड

साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹3,042.62 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹2,092.62 करोड़ के 38,116,934 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। वहीं, साई लाइफ साइंसेज ₹950 करोड़ के 17,304,189 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

मैक्सिमम 351 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹522-₹549 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 27 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹549 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,823 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 351 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,699 इन्वेस्ट करने होंगे।

जनवरी 1999 स्थापित हुई है साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड

जनवरी 1999 में स्थापित हुई साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड स्मॉल मॉलिक्यूल वाली न्यू कैमिकल केमिकल एंटीटीज पर रिसर्च, डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी बायोटेक फर्मों और ग्लोबल फार्मा कंपनियों को खास सर्विस प्रोवाइड करती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *