ARARIA NEWS, BIHAR NEWS, ACCIDENT NEWS, High speed vehicle ran over bike rider, death | तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: परिजन बोले-काम के लिए अररिया आरएस जा रहा था, जनप्रतिनिधि ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की – Araria News


शहर के अररिया आरएस मार्ग में सूर्या उद्योग के पास गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अररिया आर

.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया आरएस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा के मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया वहीं मृत युवक की पहचान अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के हयातपुर पंचायत के इटहरा वार्ड संख्या 13 निवासी गुलाब चंद पासवान के 26 वर्षीय बेटे छोटू पासवान के रूप में की जा रही है।

वीडियो ग्राफी के काम से जा रहा था

मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटू पासवान वीडियो ग्राफी का काम करता था। गुरुवार की देर शाम 7 बजे के करीब घर से वीडियो कैमरा करने के लिए अररिया आरएस निकला था। इसी दौरान अररिया आरएस मार्ग में सूर्या उद्योग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही छोटू पासवान की मौत हो गई।

परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की

मौके पर उपस्थिति इटहरा वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद रंजीत पासवान व नगर परिषद वार्ड संख्या 07 के वार्ड पार्षद श्याम कुमार मंडल ने कहा कि छोटू पासवान वीडियोग्राफि कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से छोटू के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *