300 bottles of English liquor seized in 25 boxes in Charhi | चरही में 25 पेटी में 300 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त: बिहार सप्लाई की थी तैयारी, बाजार में कीमत दो लाख रुपए, कार भी जब्त – Hazaribagh News


चरही पुलिस ले इसी कार से शराब जब्त किया

चरही पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एक कार का पीछा कर उसमें लदे लगभग दो लाख रुपए मूल्य के 25 कार्टून में 300 बोतल शराब के साथ कार को जब्त करने में सफलता हासिल की है। शराब न्यू ईयर में बिहार सप्लाई करने की तैयारी थी। इस संबंध म

.

कार चालक ने भागने की कोशिश की कुछ देर में ही पुलिस को उक्त नंबर की कार आते दिखाई दी। गश्ती दल कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक अपनी गाड़ी की गति को और तेज कर भागने लगा। गश्ती दल भी उसका पीछा करते हुए उसके पीछे निकली। कार चालक गश्ती दल को चकमा देने का प्रयास करते हुए चरही घाटी के पहले मोड़ के पास से कार को घुमा कर वापस रामगढ़ की ओर भागने लगा। पुलिस की टीम भी लगातार कार का पीछा कर रही थी। इसी बीच उक्त कार का चालक अपने पीछे पुलिस को आता हुआ देख चरही ओवरब्रिज के पास अवस्थित टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास अपनी कार को खड़ा कर जंगल की ओर भाग गया।

गश्ती दल ने कार किया जब्त गश्ती दल ने कार को जब्त कर देखा तो उसके डिक्की में शराब की पेटियां लोड थी। जब्त हुंडई कार आई 10 रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 टी 9253 में लदे 11 कार्टून इंपीरियल गोल्ड डार्क रम 750 एम एल का 132 बोतल, 14 कार्टून में इंपीरियल गोल्ड विस्की 750 एम एल का 168 बोतल बरामद की गई। जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई। छापेमारी दल में एएसआई जितमोहन महतो, हवलदार अनिल रजक, सत्येंद्र कुमार,संतोष कुमार एवं चालक विजय शंकर तिवारी का अहम योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *