Jind Murder attempter arrested | जींद में हत्या की कोशिश करने वाला गिरफ्तार: जलती आग में युवक को धकेला था, बुझने के बाद दोबारा पेट्रोल फेंक कर जलाया – Jind News


गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम

जींद के सफीदों में सिविल हॉस्पिटल के पास एक बुक डिपो के मालिक को जलती आग में फेंक कर मारने के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वार्ड नंबर सात निवासी सागर उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई जयबीर सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि सिविल हॉस्पिटल के पास शांति बुक डिपो में आग लगी हुई है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां बुक डिपो का मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस को एक शिकायत पेश की। जिसने बताया कि वह 2 अक्टूबर को अपनी दुकान को रात लगभग 8 बजे बंद करके ताला लगाकर अपने घर चला गया। सुबह करीब 3 बजे चौकीदार का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है।

उसने पहुंचकर देखा कि दुकान जल रही थी। फायर ब्रिगेड व डायल 112 को फोन करके मौके पर बुलाया गया व आग पर काबू पाया गया। पुलिस व फायर बिग्रेड चली गई थी। वह दुकान के बाहर ही खड़ा था। उसके 15-20 मिनट बाद वहां पर दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए। एक के हाथ में दो लीटर की बोतल में पेट्रोल लिए हुए था। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल चला रहा था। तभी उन्होंने दुकान में पेट्रोल डालकर दोबारा आग लगा दी।

जब दुकानदार ने उनको ऐसा करने से रोकना चाहा तो आरोपी ने उसे भी दुकान के अंदर मारने के मकसद से फेंक दिया जिससे उसके हाथ-पैर जल गए। पुलिस ने जांच के दौरान चार अक्टूबर को आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके बाद इसी मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी सागर उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते बुक डिपो में आग लगाई थी व उसी के चलते दुकान मालिक को भी आग में फेंक दिया था। जिससे उसके हाथ पैर जल गए। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *