Nephew and niece burnt a woman alive and threw her body outside in surguja | महिला को भतीजा-भतीजी ने जिंदा जलाया, बाहर फेंका शव: सरगुजा में शराब पीने के दौरान चरित्र शंका को लेकर हुआ विवाद तो लगा दी आग – Ambikapur (Surguja) News

महिला को जिंदा जलाकर हत्या, भतीजा-भतीजी हिरासत में

सरगुजा जिले के चटकपुर में बीती रात महिला को उसके भतीजी एवं भतीजे ने जिंदा जला दिया। महिला की मौत होने पर उसके शव को बाहर फेंक दिया। मृतका (बड़ी मां) ने भतीजी के द्वारा लड़कों को घर में बुलाने और दूसरे लड़कों के साथ घूमने को लेकर आपत्ति की तो विवाद हो गय

.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चटकपुर में बुधवार की शाम भीनसरी पति रामसाय विश्वकर्मा (50) को भतीजी प्रभा विश्वकर्मा एवं भतीजे अमृत उर्फ़ चंठू पिता सोनू विश्वकर्मा ने अपने घर पार्टी में बुलाया था। घर में शराब एवं मुर्गा की पार्टी रखी गई थी। प्रभा विश्वकर्मा ने पार्टी में अपने अन्य दोस्तों को भी बुलाया था। देर शाम तक घर में शराब एवं मुर्गा की पार्टी चलती रही एवं सभी ने शराब पिया।

गांव में एक घर के सामने फेंक दिया था शव

गांव में एक घर के सामने फेंक दिया था शव

लड़कों के साथ घूमने पर की आपत्ति तो विवाद पार्टी के बाद भीनसरी विश्वकर्मा ने अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा को टोका कि वह गांव के लड़कों को घर में क्यों बुलाती है और उनके साथ क्यों घूमती है। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर प्रभा विश्वकर्मा ने जलती हुई लकड़ी से भीनसरी के सिर पर वार कर दिया। जब भीनसरी बेहोश हो गई तो प्रभा विश्वकर्मा ने उसकी साड़ी में आग लगा दी।

आग लगने से भीनसरी विश्वकर्मा गंभीर रूप से झुलस गई एवं उसकी मौत हो गई। प्रभा विश्वकर्मा एवं अमृत विश्वकर्मा ने उसके शव को गांव में ही दूसरे घर के सामने फेंक दिया और घर में वापस आकर सो गए। सुबह महिला का शव देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

भतीजा, भतीजी हिरासत में घटना की सूचना पर धौरपुर थाना प्रभारी अश्वनी दीवान की टीम मौके पर पहुंची। अंबिकापुर से फांरेसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव फेंकने के स्थान से घटनास्थल तक कपड़े के जले हुए टुकड़े मिले। घर में जलने की गंध फैली थी एवं घर में जलने के निशान एवं खून का धब्बा भी मिला है।

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रभा विश्वकर्मा (25) एवं अमृत विश्वकर्मा (22) को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद प्रभा विश्वकर्मा फरार थी, जिसे राजपुर से हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मामला में धारा 103 (1), 238 (3,4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सांस नहीं ले पाई, हो गई मौत मामले में फारेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि आग लगाने के बाद महिला की साड़ी गर्म कपड़े एवं स्कार्फ में आग लग गई। इस दौरान महिला को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाया। इसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *