MCB Renuka Singh distributed helmets former MLA took a jibe at her | रेणुका सिंह ने बांटे हेलमेट..पूर्व विधायक ने कसा तंज: गुलाब कमरो ने लिखा- ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’, पहले खुद अमल करें, फिर सलाह दें – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे। इस मौके पर उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने का संकल्प दिलाया और सोशल मीडिया पर इसकी त

.

हालांकि, इस कार्यक्रम के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए विधायक रेणुका सिंह के वाहन पर ब्लैक फिल्म लगी होने का दावा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीया बड़ी बहन दीदी रेणुका सिंह जी, आपका हेलमेट वितरण का पोस्ट देखकर मुझे तुलसीदास जी की चौपाई ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ याद आ गई। मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि आप पहले स्वयं इस पर अमल करें और फिर दूसरों को सलाह दें। दूसरों को उपदेश देना आसान है, लेकिन खुद उस पर चलना मुश्किल है।’

रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे।

रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे।

गुलाब कमरो ने इस पोस्ट में रेणुका सिंह के वाहन पर ब्लैक फिल्म लगे होने का वीडियो भी साझा किया।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से रेणुका सिंह और गुलाब कमरो के बीच सोशल मीडिया वार जारी है। गुलाब कमरो अपने हर पोस्ट में रेणुका सिंह को ‘काल्पनिक सीएम दीदी’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए रेणुका सिंह ने कहा है, ‘मुझसे उलझने वालों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल पाती।’

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया पोस्ट।

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया पोस्ट।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *