Two BJP leaders expelled from the party in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में भाजपा के दो बागी नेता पार्टी से निष्कासित: नप उपचुनाव में खिलाफत का आरोप, जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने बगावत करने वाले नेताओं पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता और पूर्व जिला महामंत्री श्याम सुंदर टाऊ को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ये दोनों नेता बीजेपी क

.

संतोष मिश्र ने लिया नाम वापस, पार्टी को दी ताकत टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ नेता संतोष मिश्र ने अपना नाम वापस ले लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद उन्होंने पार्टी प्रत्याशी प्रेम लता सिंह का समर्थन करने का ऐलान किया। संतोष मिश्र का यह कदम बीजेपी के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है।

व्यापार मंडल का समर्थन, बीजेपी के लिए बढ़ी उम्मीदें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने भी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने की घोषणा की है। व्यापारी वर्ग के इस समर्थन से बीजेपी की स्थिति और मजबूत होती दिख रही है।

सपा-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला इस चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मठाधीशों की रणनीतियां और बागियों के रुख में आए बदलाव ने समीकरण और जटिल बना दिए हैं। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *