Two mobile snatchers arrested along with the buyer | दो मोबाइल स्नैचरों के साथ खरीदने वाला भी गिरफ्तार: शिप्रापथ थाना पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पकड़ा दोनों बदमाशों को – Jaipur News


जयपुर के शिप्रा पथ थाना पुलिस ने आज दो शातिर मोबाइल लुटेरे और लूटे गए मोबाइल को खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। मोबाइल लुटेरों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और लूट में प्रयोग ली जाने वाली एक बाइक भी बरामद की हैं। आरोपी लूटे गए

.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 9 दिसम्बर को शिप्रापथ थाना क्षेत्र में दिन दहाडे बाइक सवार लुटेरों ने महिला से मोबाईल स्नैच करने की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अनुपम शर्मा पत्नी पुष्पेन्द्र शर्मा निवासी भगवत कृपा सविता कॉलोनी निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा चित्तोडगढ हाल किरायेदार एफ-201 बालाजी रेजिडेन्सी प्लाट नंबर 114-115 कीर्ति सागर माग्यावास पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जिस पर सीआई शिप्रापथ के सुपरवीजन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने वारदात करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता करना शुरू किया। जिस पर पुलिस को बदमाशों की जानकारी मिली जिन्हे डिटेन कर थाने लाया गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल किया। जिस के बाद बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल रिकवर किये।

आरोपी नशा करने के आदी है नशा की आदत की पूर्ति एवं महंगे शौक पूरा करने के लिये चैन व पर्स व मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम देते है, आरोपी व्यस्त मार्केट वाले क्षेत्रों में रैकी करते हुये, टारगेट तय करते है, आरोपीगण रैकी के अनुसार बाईक से लोगों का पीछा करते पीछा करते हुये मौका पाकर मोबाईल स्नैच की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़ कर गलीयों से निकल जाते है व सस्ते दामो में मोबाईल को बेच देते है।

मोबाइल लुटेरे और लूटे गए मोबाइल खरीदने वाला गिरफ्तार

1. शंकर लक्षकार पुत्र श्री पूनम चंद लक्षकार जाति लखेरा उम्र 24 साल निवासी तहसील के सामने, पुरानी कोर्ट के पीछे बगरेटो का मौहल्ला सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गैट जयपुर।

2. नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री संजय सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी अडूदा तह. व थाना सपोटरा जिला करौली हाल किरायेदार जैन कॉलोनी शिवदासपुरा स्टेशन के पास पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर।

3. सलमान खान पुत्र श्री मौहम्मद आजाद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी म.नं. 26/232 सुभाष कॉलोनी गुल्लर का बंधा शिकारपुरा रोड पुलिस थाना मालपुरा गैट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *