हादसे में घायल व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती
मंडी जिला के नेरचौक शहर के चाक का गोहर इलाके में स्थित एक ढाबे में सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सिलेंडरों में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। हादसे के दौरान ढाबे में
.
हादसे में घायल व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती
बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और पटवारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ढाबे के संचालक राकेश कुमार को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।
जांच ऑफिसर अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें काफी लोग जख्मी हुए हैं। अभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। घटनास्थल पर एक सिलेंडर जिसमें आग लगी हुई थी तथा एक छोटा सिलेंडर भी था वो फट गया है, हर पहलू की जांच की जा रही है।