Gorakhpur will get another premium tourist destination | गोरखपुर को मिलेगा एक और प्रीमियम टूरिस्ट डेस्टिनेशन: तालकंदला में बनेगा पहला हाईटेक वॉटर पार्क, टूरिज्म-एंटरटेनमेंट का होगा शानदार सेंटर – Gorakhpur News


गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन के पास स्थित ताल कंदला जल्द ही एक प्रीमियम टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) ने यहां एक हाई-टेक वॉटर पार्क बनाने की योजना तैयार की है। यह प्रोजेक्ट लगभग 10 एकड़ जमीन पर डिवेलप होगा और इसे पब्लिक

.

देवरिया बाईपास रोड के पास स्थित ताल कंदला, जो अभी तक नेचर के लिए जाना जाता था, अब एंटरटेनमेंट और टूरिज्म का की-स्पॉट बनेगा। इस वॉटर पार्क को एडवांस्ड फैसिलिटीज और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। GDA का उद्देश्य न केवल सिटी में वॉटर पार्क की कमी को पूरा करना है, बल्कि इस प्रोजेक्ट से गोरखपुर की टूरिज्म पोटेंशियल को भी अनलॉक करना है।

वर्ल्ड-क्लास फीचर्स से होगा लैस वॉटर पार्क में 4-5 एकड़ जमीन पर लेटेस्ट वॉटर स्लाइड्स, थ्रिलिंग राइड्स और किड्स-फ्रेंडली जोन बनाए जाएंगे। बाकी एरिया को पार्किंग, फूड कोर्ट और एक्सेस रोड्स के लिए यूज़ किया जाएगा। इसमें सेफ्टी, हाइजीन और क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल ध्यान रखा जाएगा। GDA का प्लान है कि विजिटर्स को बेस्ट-इन-क्लास एक्सपीरियंस प्रोवाइड किया जाए, जो सभी एज ग्रुप्स के लिए परफेक्ट हो।

रामगढ़ ताल के बजाय ताल कंदला क्यों? रामगढ़ ताल एरिया में लैंड की अवेलेबिलिटी कम होने के कारण ताल कंदला को चुना गया है। यह लोकेशन पहले से ही डिवेलपमेंट के लिए आइडियल है, क्योंकि यहां एनसीसी हेडक्वार्टर और कई रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स भी अंडरवे हैं। ऐसे में वॉटर पार्क का एडिशन इस एरिया को स्मार्ट टूरिज्म और हाउसिंग हब के रूप में एस्टैब्लिश करेगा।

लैंड एक्विज़िशन म्युचुअल एग्रीमेंट पर GDA फार्मर्स से म्युचुअल एग्रीमेंट के बेसिस पर 10 एकड़ लैंड एक्वायर करेगा। GDA वाइस-चेयरमैन आनंद वर्धन ने बताया कि प्रोजेक्ट की इनिशियल प्रिपरेशन शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “सिटी में वर्ल्ड-क्लास एंटरटेनमेंट ऑप्शंस की कमी को दूर करने के लिए यह प्रोजेक्ट एक गेम-चेंजर होगा। इसे PPP मॉडल पर ऑपरेट किया जाएगा और यह सिटी के ओवरऑल डिवेलपमेंट में अहम भूमिका निभाएगा।”

इकोनॉमिक और टूरिज्म ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट यह अल्ट्रा-मॉडर्न वॉटर पार्क न केवल गोरखपुर के रेसिडेंट्स को हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करेगा, बल्कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स को भी अट्रैक्ट करेगा। इससे लोकल इकॉनमी, एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज, और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को सिग्निफिकेंट बूस्ट मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *