बहादुरगढ में अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर एक लाख रुपए की नगदी सहित सोने व चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। घटना के समय युवक मामा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गांव बुपनिया निवासी लक्ष्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते उसके मामा की मृत्यु हो गई, जिसके कारण उसकी मां सुनीता देवी और वह घर पर ताला लगाकर मामा के घर चले गए। बीते दिन जब वह घर वापस आए, तो उन्होंने देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए पड़े हैं।
अलमारी व संदूक के भी ताले टूटे हुए पाए गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। सामान को चेक किया गया तो घर के अंदर से एक लाख रुपए नगद के अलावा सोने की लगभग 25 ग्राम की एक चैन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब व कुछ अन्य सामान चोरी पाया गया। बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।