CM Yogi gives Invitation of Maha Kumbh to cm sai | CM योगी ने मंत्रियों के हाथों भेजा महाकुंभ का न्योता: साय बोले-हमारे लिए गर्व की बात, प्रयागराज में छत्तीसगढ़ियों के लिए रहेगी खाने-ठहरने की व्यवस्था – Raipur News

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के दो मंत्रियों को छत्तीसगढ़ भेजा। इन मंत्रियों ने CM विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उन्हें प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ का न्योता दिया। UP सरकार की ओर से आए कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, राज

.

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि कुंभस्थल पर छत्तीसगढ़ का भी एक पंडाल लगाया जाए।

महाकुंभ में लाखों की भीड़ आने की संभावना है।

महाकुंभ में लाखों की भीड़ आने की संभावना है।

CM साय और मंत्री जाएंगे कुंभ

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पंडाल में छत्तीसगढ़ से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य का विषय है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का कुंभ विशेष है। हम महाकुंभ में जरूर आएंगे।

CG को मिलेगी जगह

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को इस प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए उत्सुक है।

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के भोजन और रहने-ठहरने की व्यवस्था के लिए महाकुंभ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है।

स्पेशल ट्रेन की मांग

कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने रेलवे जोन की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा से मुलाकात कर महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में जनवरी में होने वाले महाकुंभ में जाएंगे।

यदि स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है तो यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक ने पूर्व विधायक को बताया कि महाकुंभ के लिए बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी

इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का सही आंकलन किया जा सके, इसके लिए हाइटेक टेक्निक की व्यवस्था की जा रही है।

AI कैमरे से एक-एक श्रद्धालु के हेड काउंट की व्यवस्था होगी। यह महाकुंभ ही नहीं, बल्कि किसी भी बड़े आयोजन में दुनिया के अंदर सबसे बड़ा हेड काउंट हो सकता है।

125 एंबुलेंस की होगी तैनाती

मेला स्थल पर 125 एंबुलेंस की तैनाती की गई है। इनकी 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। पहली बार महाकुंभ में अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है, जो मरीजों की सेवा में हर समय उपलब्ध रहेंगे। मेला परिसर के सभी सेक्टरों में डॉक्टरों की हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है।

24 घंटे डॉक्टर रहेंगे तैनात

अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। 291 MBBS और एक्सपर्ट डॉक्टर, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी, साथ ही 182 स्टाफ नर्सों को तैनात किया जाएगा। अस्पतालों में महिला, पुरुष और बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं।

महाकुंभ में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत तीन लाख से अधिक जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *