समस्तीपुर रोसरा मुख्य पथ पर जितवारपुर बिशनपुर गांव के पास मंगलवार देर शाम स्कूटी के सामने अचानक नीलगाय के आने से स्कूटी सवार युवती दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
.
जख्मी युवती की पहचान समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय के लेखपाल रोमा कुमारी के रूप में की गई है। जो काम खत्म करने के बाद प्रखंड कार्यालय से वापस घर बेझाडीह गांव लौट रही थी।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लेखपाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। परिवार के लोग लेखपाल को लेकर पटना रवाना हो गए हैं।
जख्मी लेखापाल का चल रहा इलाज।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीण उमेश कुमार ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव की रहने वाली रोमा कुमारी समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय के अधीन लेखपाल के पद पर कार्यरत है। देर शाम काम खत्म करने के बाद वह अपनी स्कूटी से घर बेझाडीह गांव लौट रही थी। इसी दौरान बिशनपुर से पहले अचानक एक नीलगाय दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पहचान होने के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई।
बताया क्या है कि इन दोनों नीलगाय के कारण समस्तीपुर-बिशनपुर मार्ग पर रात के समय में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। 2 दिन पूर्व भी दो बाइक सवार युवक इन्हीं के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।