abhishek bachchan spoke on becoming parents for the second time | दूसरी बार पेरेंट्स बनने पर बोले अभिषेक बच्चन: कहा- अब अगली पीढ़ी जब आएगी तब देखेंगे, रितेश देशमुख ने किया था एक्टर से सवाल

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अभिषेक ने रितेश देशमुख के शो में हिस्सा लिया। शो में बातचीत के दौरान एक्टर से रितेश ने उनके दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में अभिषेक बच्चन हंस दिए। एक्टर इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। काफी समय से अभिषेक-ऐश्वर्या इवेंट, पार्टी, सोशल गैदरिंग में अलग-अलग नजर आ रहे थे। हाल ही में काफी दिनों के बाद दोनों को एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में साथ देखा गया था। जिसके बाद से फैंस दोनों के साथ होने के कयास लगा रहे हैं।

दूसरी बार पेरेंट्स कब बनेंगे अभिषेक- ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन हाल ही में रितेश देशुमख के शो केस तो बनता है में शामिल हुए। शो के दौरान रितेश ने उनसे कई सवाल किए। रितेश ने उनसे बातचीत में उनके और ऐश्वर्या के दूसरी बार माता-पिता बनने पर सवाल किए। रितेश ने मजाक में कहा- ‘अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, सबके नाम A से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया कि उनके नाम के अक्षर से किसी का नाम नहीं है।’

हाल ही में रितेश के शो केस तो बनता है में शामिल हुए अभिषेक बच्चन

हाल ही में रितेश के शो केस तो बनता है में शामिल हुए अभिषेक बच्चन

अब अगली पीढ़ी जब आएगी, तब देखेंगे- अभिषेक

इस सवाल पर अभिषेक जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘ये तो उनसे ही पूछना पड़ेगा। लेकिन हमारे परिवार में शायद ये एक परंपरा बन गई है। जैसे- अभिषेक, आराध्या’ इसी बीच रितेश उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘आराध्या के बाद?’ अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, अब अगली पीढ़ी जब आएगी, तब देखेंगे।’

दूसरे बच्चे के सवाल पर शर्मा गए अभिषेक

इसके बाद रितेश ने कहा- उतना कौन रुकता है? जैसे हम हैं रितेश, रियान, राहिल ऐसे ही अभिषेक, आराध्या और आगे? इस सवाल पर अभिषेक शर्मा गए और हंसते हुए बोले- उम्र का लिहाज किया करो रितेश, मैं तुमसे बड़ा हूं।

साल 2007 में की थी दोनों ने शादी

बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2007 में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद बेटी आराध्या का जन्म हुआ था। हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी का 13वां जन्मदिन मनाया है। पहले फैंस ने अनुमान लगाया था कि बेटी की बर्थडे पार्टी में अभिषेक शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बाद में पार्टी ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिससे पता चला कि एक्टर बेटी की बर्थडे पार्टी में मौजूद थें।

लंबे समय के बाद साथ दिखे थे ऐश्वर्या-अभिषेक

साथ ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को कुछ दिनों पहले एक शादी के रिसेप्शन में साथ देखा गया था। पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में दोनों को एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में साथ नजर आ रहे हैं। पार्टी में ऐश्वर्या सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं और अभिषेक और उनकी मां वृंदा पोज दे रहे हैं। लंबे समय के बाद दोनों किसी इवेंट में साथ नजर आए हैं। जिसके बाद से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच में सब कुछ ठीक है।

————————–

इससे जुड़ी खबरें भी पढ़िए..

तनाज ईरानी ने किया अभिषेक-ऐश्वर्या से जुड़ा खुलासा:कहा- अभिषेक से अलग हैं ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी, एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ की

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से जुड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने दोनों की पर्सनैलिटी के बारे में बात की। तनाज साल 2003 में फिल्म कुछ न कहो में अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ नजर आई थीं। कपल इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *