after sajid nadiadwala housefull sanjay dutt will be seen in Baaghi 4 also | हाउसफुल के बाद बागी 4 में नजर आएंगे संजय दत्त: फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर किया शेयर, विलेन का किरदार निभाएंगे एक्टर

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 में अब संजय दत्त भी नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म में एक्टर की एंट्री को ऑफिशियल कर दिया है। संजय दत्त ने फिल्म का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह काफी खूंखार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त की एंट्री के बाद अब बागी 4 का बज बन रहा है। जो अब तक नहीं था।

विलेन के किरदार में दिखेंगे संजय दत्त

साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 के बाद अब संजय दत्त को बागी 4 में भी कास्ट किया है। फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। उनका एक जबरदस्त फर्स्ट-लुक पोस्टर भी शेयर कर दिया गया है। फिल्म का नया पोस्टर साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और खुद संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘एवरी आशिक इज ए विलेन’

18 नवंबर को आया था पहला पोस्टर

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स ने 18 नवंबर को जारी किया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार रूप में दिखाई दे रहे थे। वहीं, अब दूसरे पोस्टर में संजय दत्त भी काफी खूंखार रूप में नजर आ रहे हैं।

फिल्म अभी से है ब्लॉकबस्टर- यूजर

पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा- क्या होने वाला है, मेरा तो दिमाग ही हिल गया है इस बार। दूसरे ने लिखा- वाह, दमदार। एक यूजर ने तो फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। तो वहीं एक ने संजय दत्त को खलनायक की भूमिका में सॉलिड कैरेक्टर बताया है।

साल 2016 में आया था पहला पार्ट

बता दें, बागी का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था। अब पांच साल बाद साल 2025 में बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2025 में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को ए हर्षा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ बतौर लीड एक्टर एक्शन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *