Kims Hospital director was beaten after being thrown on the ground | किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा…VIDEO: छोटे भाई पर लपका और दबा दिया गला, महिला डॉक्टर की भी पिटाई, संपत्ति विवाद में मारपीट – Chhattisgarh News

जमीन पर पटक कर दबा दिया गला, अस्पताल स्टाफ ने किया बीचबचाव।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ मुक्के से दिख रहा है। मामला

.

मिली जानकारी के मुताबिक किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद से उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले से केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जमीन पर पटककर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

जमीन पर पटककर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

अस्पताल मेरे बाप का है, मेरी मर्जी मैं जहां बैठूं

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन हैं। रविवार की शाम को वह ओपीडी तरफ गए थे। इस दौरान देखा कि उनके कमरे में बड़े भाई डॉ. राजशेखर बैठे थे। दरवाजा खोलकर उन्होंने कहा कि यह कमरा मेरा है। बिना परमिशन के यहां क्यों बैठे हैं, तब राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल मेरे बाप का है, मेरी मर्जी मैं जहां बैठूं।

लपककर पकड़ा गला और जमीन पर गिरा कर चलाए हाथ-मुक्के

इस दौरान रवि शेखर ने बड़े भाई को गाली देने से मना किया, तब राजशेखर अचानक तैश में आ गया। लपककर उसका गला पकड़ लिया। उसे जमीन पर गिराकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगा। अस्पताल स्टाफ के साथ महिला डॉक्टर सुधाराम बीच बचाव करने आई।

इस दौरान राजशेखर ने महिला डॉक्टर सुधाराम से भी गाली-गलौज की। अपमानजनक टिप्पणियां की। धक्कामुक्की कर मारपीट की। अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। वहीं महिला डॉक्टर ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है।

मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराया केस।

मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराया केस।

बड़ा भाई बोला- कोर्ट के आदेश के बाद भी संपत्ति हड़प ली

डॉ. राजशेखर का आरोप है कि उनके पिता के नाम की संपत्ति को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने दावा कि वह अस्पताल के डायरेक्टर हैं। काम भी कर रहे हैं, जिसके एवज में हर माह 4 लाख रुपए वेतन भुगतान किया जाता है, लेकिन अक्टूबर 2022 से उनका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।

राजशेखर ने प्रबंधन पर अपने ढाई साल के वेतन में अनियमितता करने का आरोप लगाया है। उन्हें इसकी न तो जानकारी दी जा रही है और न ही दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, जबकि किम्स अस्पताल की ओर से केंद्र सरकार को उनके नाम से टीडीएस लगातार जमा किया जा रहा है, जिसके टैक्स के भुगतान के लिए उन्हें नोटिस दी जा रही है।

मारपीट से डॉक्टर को आई चोट।

मारपीट से डॉक्टर को आई चोट।

केस वापस लेने के नाम पर की मारपीट

राजशेखर ने बताया कि रविवार की शाम कोर्ट केस वापस लेने के नाम पर गाली-गलौज कर मारपीट की। रविशेखर ने हाथापाई की और महिला डॉक्टर सुधाराम ने मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बोलकर बाहर करने की धमकी दी। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने पर मारपीट की जाती है। साथ ही झूठी केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।

टीआई बोले- संपत्ति विवाद पर हुई मारपीट

सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार को भी दो डॉक्टर भाइयों के बीच मारपीट व हाथापाई हुई है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

………………….

छत्तीसगढ़ में मारपीट से संबंधित और भी खबरें पढ़ें….

रायपुर AIIMS में मरीज की पिटाई, VIDEO: पेशेंट बोला-सिरदर्द की शिकायत पर थप्पड़ मारे; पुलिस ने कहा-डॉक्टर सुलाने की कोशिश कर रहे थे

रायपुर AIIMS में भर्ती मरीज से मारपीट की गई।

रायपुर AIIMS में भर्ती मरीज से मारपीट की गई।

रायपुर AIIMS में भर्ती मरीज से मारपीट की गई। मरीज और उसकी पत्नी ने डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। मरीज का कहना है कि ऑपरेशन के बाद उसे दर्द हो रहा था। इसकी शिकायत उसने डॉक्टर से की थी। एक वीडियो भी अस्पताल का वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *